लक्ष्मी पूजा के विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 3 लोग, 1 अस्पताल में भर्ती, अन्य 2 लापता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में लक्ष्मी पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान कच्ची दरगाह गंगा घाट पर तीन लोग डूब गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ लक्ष्मी पूजन के बाद गंगा घाट में मूर्ति विसर्जन का कार्य चल रहा था। इसी दौरान कार्यक्रम का हिस्सा बने 3 लोग नदी में डूब गए। बता दे कि घटना नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह गंगा घाट की है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि पटना सिटी के गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए हज़ारों की संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी कड़ी में युवाओं की टोली अनीसाबाद से लक्ष्मी मूर्ति लेकर पहुंची थी।

जैसे ही वह मूर्ति विसर्जित करने के लिए नदी में उतरे, उनके पैर फिसल गए और वह पानी की गहराई में चले गए। वहीं घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक युवक की जान खतरे से बाहर है जबकि अन्य दो युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल दोनों लापता युवकों की तलाशी की जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article