पूर्णिया में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रिंटू सिंह की हत्या पर सियासत तेज, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पूर्णिया जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पूर्णिया जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू पर लगातार जानलेवा हमले का अंदेशा बना हुआ था। हाल में इसी महीने के तीन तारीख को उनपर जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद वें थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गए तो सुशासन की पुलिस के थानेदार ने सनहा लेने से मना कर दिया। जिसके बाद मैंने व्यक्तिगत तौर पर थानेदार पर फोन करके सनहा लेने का अनुरोध किया तब जाकर उनकी प्राथमिकी दर्ज की गई। हाल में उन्होंने हत्या की अंदेशा जाहिर की थी और जिला परिषद के सदस्य के रूप में उनकी पत्नी निर्वाचित हुए तबसे उन्होंने लगातार सुरक्षा की मांग की। बावजूद इसके नीतीश कुमार के सुशासन की पुलिस ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया। उसी का खामियाजा है कि उनकी हत्या का अंदेशा सच साबित हुआ और उनकी निर्मम हत्या हो गयी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस हत्याकांड की जांच को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है और कहा कि इसमें अपनी पुलिसिया कार्यशैली और उनके भूमिका की भी जांच करानी चाहिए। साथ ही दिवंगत नेता के परिजनों को अविलम्ब सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए। साथ ही हत्या में शामिल लोगों के नाम परिजनों द्वारा बार-बार बताए जाने के बाद भी उनको लगातार अनसुना किया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी अविलम्ब की जाएं। सुशासन के लगातार दावे करने वाले नीतीश कुमार को पुलिसिया तंत्र के साथ स्वयं को सुधारने की दरकार है और अपराधियों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

Share This Article