NEWSPR डेस्क। बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए नालंदा के चंडी और नूरसराय प्रखंड के कुल 30 पंचायतों में चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों प्रखंडों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। चंडी के 13 और नूरसराय के 17 पंचायतों में मतदान जारी है।
लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के 1 लाख 13 हजार 608 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को लेकर 421 मतदान केंद्र बनाया गया है। सुबह 7:00 बजे से ही अधिकांश पंचायतों में मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी। इस दौरान जिलाधिकारी ने भी कई मतगणना केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया। नूरसराय प्रखंड के जगदीशपुर तियारी पंचायत में मतदान को लेकर मिल्कीपर गांव में मुखिया के समर्थक आपस में भिड़े गए, इस दौरान कई लोगों को चोटे भी आई।
क्लस्टर सेंटर पर अतिरिक्त इवीएम को सुरक्षित रखा गया है। ताकि किसी तरह की तकनीकी खराबी होने की स्थिति में तुरंत इवीएम को बदला जा सके। दोनों प्रखंडों के बीडीओ के अलावा एसडीओ हिलसा और बिहारशरीफ को चुनाव के दौरान मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। चंडी में डीडीसी वैभव श्रीवास्तव को वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह जोनल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि नूरसराय में यह जिम्मेवारी नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल को दी गई है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा