NEWSPRडेस्क।बिहार के गया में ट्रेन से सोना बरामद किया गया है। गया जंक्शन पर खड़ी हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस से 74 लाख का तस्करी का सोना बरामद किया गया। ये कार्रवाई आरपीएफ की मदद से डीआराआई ने की है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। डीआरआई पटना की टीम तस्कर से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शिप्रा एक्सप्रेस में एक तस्कर द्वारा भारी मात्रा सोना ले जाने की सूचनी मिली। जिसके बाद आरपीएफ की मदद से डीआरआई पटना की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में तस्करी का एक किलो से ज्यादा सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस पटना की चार सदस्यों टीम गया जंक्शन पर पहुंची और आरपीएफ़ इंस्पेक्टर से सम्पर्क कर टीम ने हावड़ा से इंदौर जा रही शिप्रा एक्सप्रेस के कोच एस-6 में छापेमारी की। कोच में छानबीन के दौरान बर्थ संख्या 49 पर यात्रा कर रहे एक युवक को संदेह की स्थिति में पाया गया। वह यात्री दुर्गापुर से मिर्जापुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से दो गोल्डबार बरामद किया गया। तस्कर ने अपने कमर में सोने को बांध रखा था। बरामद गोल्ड बार का वजन लगभग 1.5 किलोग्राम बताया गया।साथ ही युवक ने टीम को बताया कि वह इस गोल्ड बार को दुर्गापुर से मिर्जापुर ले जा रहा था।
डीआरआई पटना के अनुसार बरामद सोना दूसरे देश का है जिसे स्मग्लिंग करके भारत लाया गया है। डीआराआई इसकी जांच कर रही है।गोल्ड बार का अनुमानित मूल्य करीब 74 लाख 16 हजार रुपए बताया जा रहा है।