NEWSPR डेस्क। आरा में आज एक डाक कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं उसकी पत्नी का शव भी घर के अंदर मिला है। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक नवादा थाना के गोढ़ना रोड के पास यह घटना हुई है।
दरअसल दोपहर में घर का ही एक किरायेदार मृतक के घर पानी का मोटर चलाने के लिए पहुंचा। किरायेदार ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई बाहर नहीं निकला, जिसके बाद उन्होंने मुहल्ले के लोगों को ख़बर दी। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मुहल्ले के लोगों ने नवादा थाने की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद दरवाजा खोला और भीतर दाखिल हुई। अंदर का नजारा देखर पुलिस भी चौंक गई। घर के ड्राइंग रूम में घर के मालिक सुमन पटेल का पंखे से लटका शव पुलिस ने देखा।
जांच के दौरान अंदर के कमरे में मृतक की पत्नी सुमन देवी की भी बेड पर पड़ी मिली। लाश देख कर थानाध्यक्ष ने तत्काल आरा एएसपी और एफएसएल की टीम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर आरा एएसपी हिमांशु पहुंचे और गगना की जांच शुरू कर दी। एएसपी ने भी प्रथम दृष्टया घटना को खुदकुशी करार दिया है।
बता दें कि मृतक सुमन पटेल आरा के प्रधान डाकघर में चतुर्थवर्गीय एमटीएस के पद पर कार्यरत थे। मुहल्ले के लोगों के मुताबिक उनकी पत्नी की तबियत खराब रहती थी। जिसके इलाज को लेकर वो परेशान रहते थे। मुहल्ले के लोगों ने बताया की मृतक के दोनों बच्चे बिहार से बाहर पढ़ते हैं और घटना के वक्त घर मे दंपति के अलावा कोई मौजूद नही था।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट