भागलपुर: पांचवे दिन कहलगांव पहुंचा कार्गो, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना कार्गो (मालवाहक जहाज) 250 किलोमीटर की दूरी तय कर पांचवें दिन भागलपुर के रास्ते कहलगांव पहुंच गया। कार्गो (मालवाहक जहाज) को 2 दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पटना में हरी झंडी दिखाकर रवाना की थी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बांग्लादेश के मंत्री समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

जहाज के भागलपुर आने पर विक्रमशिला पुल पर उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। गंगा की धारा मुख्य रूप से नवगछिया की ओर चले जाने की वजह से जहाज उसी रूट से गुजरी। बताते चलें कि कार्गो जहाज के साथ दो अन्य जहाज एस्कॉर्ट कर रहे हैं।  जहाज पर 200 टन चावल लदा है। करीब 4:30 बजे विक्रमशिला पुल के पास से यह मालवाहक जहाज गुजरी।  यह जहाज भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट के अनुसार डायमंड हर्बल से सुंदरवन मार्ग में प्रवेश करेगा जो हल्दिया से कुछ पहले है। इसके बाद यह जहाज राष्ट्रीय राजमार्ग दो के ब्रह्मपुत्र नदी में प्रवेश कर जाएगा। चावल लदे लाल बहादुर शास्त्री जहाज को मार्च के प्रथम सप्ताह में गुवाहाटी के पांडू बंदरगाह पहुंचना है।आपको बता दें की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना के तहत पटना भागलपुर पहली बार अंतरर्राष्ट्रीय जलमार्ग से जुड़ गया है।

 

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article