शशिकांत
बोकारोः शहरी तथा ग्रमीण क्षेत्रोँ में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है। जिस पर रोकथाम के लिए प्रशासन ने नया प्रयास करते हुए जिले को कई जोन में बांट दिया है। साथ ही इन जोन की निगरानी के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है।
प्रशासन का मानना है कि जोन में बांटे जाने से जिले में लॉकडाउन का पालन कराने में आसानी होगी और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। प्रशासन पूरी सख्ती से कोविड 19 के सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगी। आज प्रथम दिन लोगों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है वही कल से सख्ती बरतने की बात कही गई है।
सुरक्षा नियमो की अनदेखी सबसे ज्यादा सब्ज़ी बाजार में देखने को मिल रहा यहाँ ना तो सोसल डिस्टेंसिंग का पालन ही हो रहा ना ही लोग मास्क का ही उपयोग कर रहे है।