गोपालगंज में कार से मिले डेढ़ करोड़ कैश, तीन युवक हिरासत में, वाहन चेकिंग के दौरान जब्त हुए रुपए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में पुलिस ने एक कार से करोड़ो रूपये जब्त किए है। श्रीपुर ओपी पुलिस ने मगहा गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान मारुति कार से 1 करोड़ 48 लाख 99 हजार 500 रुपये नकद बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

हिरासत में लिए गये सभी आरोपी अनूप कुमार तिवारी, गांव-मशरख, चालक पृथ्वी साह,गांव-जलालपुर और अंकित साह छपरा के निवासी है।

हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि श्रीपुर ओपी पुलिस के द्वारा यूपी से आने वाली सभी वाहनों की तलाशी ली जी रही थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया और उसकी चेकिंग की गई तो कार की डिक्की से भारी मात्रा में कैश मिले। जब्त किये गये नोटों की गिनती की गई तो वो 1,48,99,500 रुपये निकले। पूछताछ के दौरान अंकित साह ने बताया कि यह रुपये छपरा के मशरख गांव निवासी अंकुर सोनी का है। जिसे वो ख़लीलाबाद यूपी से लेकर मशरख जा रहे थे। बरामद नोटों की गिनती फुलवारिया अंचलाधिकारी श्याम सुंदर राय के समीप किया गया। बरामद रुपया के संबंध में आयकर विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचित किया गया है।

गोपालगंज से मंजेश की रिपोर्ट

Share This Article