NEWSPR डेस्क। सूबे में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो रही है। कई लोगों की आंखों की रोशनी भी जा रही। प्रशासन द्वारा इससे बचाव को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है। बता दें कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुरू हो रहे ऑपरेशन नवचेतना में सोमवार को सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जोकसर थाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि और शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की।
एसपी सिटी ने बताया कि थाना स्तर पर एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होंगे इसके साथ ही सभी वार्ड स्तर पर भी नशा मुक्ति समिति गठित की जाएगी जिसमें महिला और युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। समिति से जुड़े लोग अपने अपने इलाके में लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करेंगे।संबंधित थाना इन समितियों को सहयोग करेगी ।बैठक में जोकसर थानेदार अजय कुमार अजनबी, विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष रीता कुमारी, शांति समिति के सदस्य ,वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर