नशे में धुत दो युवकों ने आपस में रचाई शादी, फिर 10 हजार देकर हुए अलग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नशे में अक्सर कुछ लोग ऐसी हरकत कर जाते है जो चर्चाओं का विषय बन जाता है। ऐसी ही एक अजीबोगरीब मामला तेलंगाना से सामने आया है। जहां नशे में धुत दो पुरुषों ने आपस में शादी कर ली। जिसमें एक शख्स की उम्र 21 साल और दूसरे की उम्र 22 साल है। बाद में विवाद बढ़ने पर दोनों युवक 10 हजार के गुजारा भत्ता पर अलग होने पर राजी हो गए। जानकारी के मुताबिक, दुमापलापेट गांव में दो शख्स एक ताड़ी की दुकान पर मिले और दोस्त बन गए। इसके बाद वे अकसर शराब पीने के लिए मिलने लगे। 1 अप्रैल को मेडक जिले के चंदूर में रहने वाले 22 साल के ऑटो ड्राइवर ने जोगीपेट के सांगारेड्डी जिले के रहने वाले शख्स से शादी कर ली। इस दौरान दोनों नशे में धुत थे। शादी का ये कार्यक्रम जोगीनाथ गुट्टा मंदिर में हुआ। शादी समारोह पूरा होने के बाद दोनों शख्स घर चले गए।  कुछ दिन बाद जोगीपेट का रहने वाला युवक ऑटो ड्राइवर के घर गया और उसके माता-पिता को अपनी शादी के बारे में बताया। उसने ऑटो ड्राइवर के माता-पिता को बताया कि उसे उनके बेटे के साथ रहने दिया जाए, क्योंकि उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। लाख मिन्नतें करने के बावजूद ऑटो ड्राइवर के माता-पिता ने उस शख्स को घर में घुसने नहीं दिया।  बहसबाजी के बाद जोगोपेट का रहने वाला शख्स शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन चला गया। उसने ऑटो ड्राइवर के माता-पिता से उनके बेटे से दूर रहने के लिए 1 लाख रुपये गुजारा-भत्ता की भी मांग की।

इसके बाद दोनों ने तय किया कि इस मामले को पुलिस के सामने न ले जाया जाए। पुलिस के मुताबिक, इस बात को लेकर दोनों पक्षों के परिजन दहशत में हैं। उन्होंने आपस में इस पर चर्चा की और समस्या का समाधान किया। बातचीत के बाद, जोगीपेट का रहने वाला शख्स ऑटो ड्राइवर के परिवार से 10,000 रुपये के वन टाइम सेटलमेंट पर राजी हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों की रजामंदी से वे अलग हो गए।

 

Share This Article