NEWSPR डेस्क। मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा में तीन युवक डूबे तीनों युवक की तलाश जारी है। स्थानीय गोताखोर और स्थानीय लोग गंगा में तीनों युवक की तलाश कर है। तीनों युवक प्रतिमा विसर्जन करने आए थे, गंगा घाट लोगों के अनुसार विसर्जन के दौरान छह से सात युवक डूब रहे थे। कई को स्थानीय लोगों ने गमछा फेंक कर बाहर निकाला पर अन्य तीन युवक गंगा जी में डूब गए।
जानकारी के अनुसार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवाडा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई लोग मां के प्रतिमा को लेकर स्थानीय दुमानता गंगा घाट पहुंचे थे और जब प्रतिमा को विसर्जन किया जाना था तो विसर्जन के दौरान ही 6 से 7 युवक प्रतिमा के साथ ही गंगा जी में गिर गए। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तीन से चार युवकों को गमछा फेंक फेंक गए गंगा से बाहर निकाला लेकिन अन्य तीन युवक जो गमछा नहीं पकड़ पाए वह गंगा जी में डूब गए।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक राज बिट्टू और मोनू बनवाया के ही रहने वाले हैं। जिसमें बिट्टू का सर्विस बिहार पुलिस में हो गया था और कुछ दिनों के बाद बहुत जॉइनिंग करने वाला था। घटना के बाद से ही इलाके में काफी मातम का माहौल है। वहीं सूचना के बाद जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय गोताखोरों को मौके पर भेज गंगा में तीनों युवक की तलाश शुरू करवा दी गई है । गंगा घाट का जायजा लिया मुंगेर संवाददाता अरुण शर्मा ने ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट