मुंगेर: डीजे कॉलेज में छात्रों का जबरदस्त बवाल, कॉलेज खुले रहने पर भी नहीं दिया एडमिट कार्ड, छात्रों ने किया हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां डीजे कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। बता दें कि छात्रों ने एडमिट कार्ड वितरण को लेकर आज कार्यालय खुले रहने के विश्वविद्यालय के आदेश के बावजूद कॉलेज द्वारा एडमिट कार्ड वितरण नहीं किए जाने के विरोध में जोरदार हंगामा किया है। दरअसल  आगामी 20 मई से होने वाले बीए पार्ट 1 एवं पार्ट 2 परीक्षा को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा 15 एवं 16 मई को एडमिट कार्ड दिए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

नोटिफिकेशन के आधार पर ही आज जब सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं डीजे कॉलेज एवं जेएमएस कॉलेज में सुबह से ही एडमिट कार्ड लेने के इंतजार में छात्र-छात्राएं खड़े थे। दोपहर 12 बजे तक जब छात्र छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं मिला और कॉलेज का मुख्य गेट नहीं खोला गया तो एडमिट कार्ड लेने आए छात्र छात्राओं के द्वारा एडमिट कार्ड लेने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

इस दौरान छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। छात्र रजत कुमार राय ने कहा कि हम पटना से आए हैं एडमिट कार्ड लेने के लिए और सुबह 5 बजे से ही डीजे कॉलेज में एडमिट कार्ड लेने को लेकर मुख्य द्वार पर खड़े हैं। कॉलेज परिसर के अंदर कमरे में कुछ कर्मी मौजूद है मगर उनके द्वारा एडमिट कार्ड का वितरण नहीं किया जा रहा है।

ऐसे में समय पर अगर हम लोगों को एडमिट कार्ड नहीं मिला तो हम लोगों को परीक्षा एग्जाम में बैठने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि इस संबंध में छात्राओं द्वारा कई बार कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के मोबाइल नंबर पर फोन भी किया गया मगर छुट्टी का दिन रहने को लेकर कोई भी पदाधिकारी फोन रिसीव नहीं किए जिसे नाराज छात्र छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ही जमकर हंगामा एवं नारेबाजी की।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article