NEWSPR डेस्क। खबर शिवहर से है। जहां गडहिया गांव में आज सुबह एक युवक की मौत बिजली की करंट लगने से हो गई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई सुमन साह ने बताया कि मेरा भाई खेत की तरफ जा रहा था। इसी बीच में बिजली का तार गिरा था। जिसकी चपेट में वह आ गया। जिसके बाद हम लोग उसे उठाकर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल लाए।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस की भी सेवा उपलब्ध नहीं है। वहीं पूर्व मुखिया रामनाथ शाह ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के प्रबंधक से एंबुलेंस के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि जिले में एक हीं शव वाहन है जो कि खराब पड़ा हुआ है।
इसके बाद परिजनों ने अपना वाहन व्यवस्था कर पोस्टमार्टम के लिए ले गया। आप इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं कि मुख्यालय सदर अस्पताल में डेड बॉडी को परिजन स्ट्रिक्चर के अभाव में कांधे के सहारे ले जा रहे हैं। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। आखिर सवाल उठता है कि कि जिले में भी एक सौ वाहन एवं स्ट्रक्चर नहीं होना यह कितनी बड़ी स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था का पोल खोल रहा है । इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को है या नहीं वह अधिकारी ही जानेंगे। बता दें कि मृतक 40 वर्षीय विनोद साह पिता कपिल देव साह ग्राम गडहिया वार्ड नंबर 14 निवासी है। मृतक के तीन पुत्री एवं एक पुत्र है मृतक एक घर के कमाऊ पुत्र थे।
शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट