बिहार के इस DM का अनोखा अंदाज, जमीन पर बैठकर खा रहे स्कूल की मिड डे मील, जानिए इसके पीछे की वजह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राज्य सरकार के निर्देश पर कटिहार के जिला पदाधिकारी उदयन मिश्र शहर के रौतारा माध्यमिक उच्च विद्यालय में पठन-पाठन, मध्यान भोजन, विद्यालय के रख रखाव और शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करने के लिए पहुंचे थे। जिला पदाधिकारी उदयन मिश्र विद्यालय के हर एक पहलुओं का बारीकी से जांच किया और संबंधित शिक्षक कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिया।

विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी उदयन मिश्र का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जिला पदाधिकारी जमीन पर बैठकर मध्यान भोजन खाते हुए खुद उसकी गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं। विद्यालय के सभी शिक्षक हतप्रभ थे और जिला पदाधिकारी उदयन मिश्र खुद जमीन पर बैठकर खाने की गुणवत्ता की जांच खुद खाना खाकर कर रहे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कटिहार के   जिला पदाधिकारी कई अनेक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है। जिसमें कभी वह बेंच के पिछली कतार पर बैठकर शिक्षकों के पठन-पाठन का जायजा लेते दिखे थे  लेकिन आज फिर जब वो माध्यमिक उच्च विद्यालय रौतरा पहुंचे वहां भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए खुद जमीन पर बैठकर खाना खाया।

इससे पहले भी कटिहार के जिलाधिकारी सुर्खियों में रह चुके हैं।  पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए और प्रदूषण को नियंत्रण की दिशा में लोगो को जागरूक करने के लिए वो हर शनिवार को अपने आवास से जिला पदाधिकारी कार्यालय साइकिल से आते रहे हैं।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article