बीच सड़क पर महिला दारोगा को दबंगई दिखाना पड़ा महंगा, वरीय अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश, जानिए क्या है मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर भागलपुर से है। जहां के कचहरी चौक पर दो वर्दीधारियों के बीच हुए विवाद और हाईवोल्टेज ड्रामे में अब सख्त कार्रवाई होने की जानकारी मिल रही है| बताया जा रहा कि कचहरी चौक पर  जीरोमाइल थाने में तैनात महिला दारोगा की दबंगई को वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है| यही नहीं बकायदा पूरे मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है| वहीं जांच का जिम्मा ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह को सौंपी गई है|

इस सिलसिले में शनिवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह ने कचहरी चौक पर पहुंचकर जमादार दशरथ यादव से पूरे मामले की जानकारी ली है| इस दौरान जमादार दशरथ यादव ने जांच अधिकारी को बताया कि कैसे महिला दारोगा ने बीते शनिवार को उनके साथ बदलूकी किया है| उन्होंने कहा कि वह कचहरी चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे।

इसी क्रम में बिना हेलमेट के एक स्कूटी सवार युवक ने वन वे व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए पूरे नियम कानून को पैरों तले रौंद दिया। जिसके बाद उन्होंने उक्त स्कूटी को जब्त कर लिया। इसके बाद स्कूटी जब्त होने की जानकारी मिलते ही महिला दारोगा कचहरी चौक पहुंच गई और उन्होंने जमादार को जमकर खरी खोटी सुनाई। यही नहीं जमादार वन वे उलंघन और बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने की जानकारी महिला दारोगा को लगातार दे रहे थे लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी और जब्त किए गए स्कूटी को जबरन ट्रैफिक पुलिस से छुड़ा ले गई।

जांच में प्रारंभिक तौर पर यह भी पता चला है कि वह जब्त स्कूटी महिला दरोगा की ही थी। जिसे उनका निजी चालक चला रहा था। जांच अधिकारी ने जांच के क्रम में उस दिन ट्रैफिक में तैनात सिपाहियों से भी एक एक कर घटना के बारे में पूछा है। सूत्रों की मानें तो महिला दारोगा की इस दबंगई और अनुशासनहीनता से पुलिस के वरीय अधिकारी भी खासे नाराज हैं। ऐसे में महिला दारोगा पर कार्रवाई की तलवार अब लटकनी शुरू हो चुकी है। वहीं उसके पति भी जिले में थानेदार हैं। इस घटना से वो भी आहत बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article