NEWSPR डेस्क। विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने अलीनगर मोहल्ला में छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार के आरोप में कोलकाता की महिला के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में शिवहर जिले के पिपराही थानाक्षेत्र के सिंगाही निवासी रोशन कुमार सिंह, सिमरी थानाक्षेत्र के भराठी निवासी गोलू सिंह उर्फ आशीष कुमार और आदर्श कुमार सिंह शामिल हैं। इसमें रोशन और गोलू नशे की हालत में पाए गए हैं।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन लोगों को दिलीप महतो शराब के साथ नशीली दवा भी मुहैया कराता है। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय निवासी व दूध विक्रेता दिलीप के घर व दुकान में छापेमारी की। जहां से वह फरार पाया गया। हालांकि, तलाशी के क्रम में उसके घर से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिल पाया। बताया जाता है कि गिरफ्तार तीनों युवक अलीनगर में किराए का मकान लेकर अनैतिक देह व्यापार कर रहे थे। इसे लेकर लगातार बाहर से महिलाओं को प्रलोभन देकर बुलाया जाता था। इससे मोहल्ला के लोग परेशान थे।
मंगलवार की रात कोलकाता से महिला को बुलाया गया था। इसकी भनक मिलते ही मोहल्ला के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने महिला पदाधिकारी के साथ छापेमारी की। जहां से सभी को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार महिला कोलकाता के पोटीगली थानाक्षेत्र की रहने वाली है। जिससे पूछताछ चल रही है। इससे पूर्व वह दरभंगा कब आई और उसके संपर्क में कौन-कौन लोग हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर मोहल्ला वालों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।