बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के घर पर हमला, भाजपा विधायक पर भी अटैक सुरक्षाकर्मी भी चोटिल, रेणु देवी के घर को सुबह ही बनाया निशाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के डिप्टी सीएम के घर के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर और विधायक विनय बिहारी पर हमला हुआ है। बता दें कि अग्निपथ छात्रों ने उनके घरों पर हमला किया है। जिसमें कई सुरक्षाकर्मी भी चोटिल हो गए हैं। रेलवे में तोड़फोड़ के बाद अब भाजपा नेताओं के घर को निशाना बनाया जा रहा है। छात्रों में भारी आक्रोश है। वह इस तरह के बदलाव को किसी भी हाल में मंजूर नहीं करने वाले हैं।

वहीं भाजपा विधायक विनय बिहारी पर भी आंदोलकारियों ने हमला किया है। बता दें कि बेतिया में प्रदर्शन कर रही भीड़ ने विनय बिहारी की गाड़ी पर हमलाकिया। उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। विनय बिहारी ने कहा कि वे जब बेतिया से गुजर रहे थे तभी अचानक भीड़ ने गाड़ियों पर हमला बोल दिया। इसमें वे भी फंस गए और उनकी गाड़ी को भीड़ ने निशाना बनाया है। छात्र लगातार बीजेपी नेताओं पर हमला कर रहे हैं।

बता दें कि आज आंदोलन का दूसरा दिन है। दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनें पर भारी आफत आ चुकी है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। आज सुबह ही डिप्टी सीएम रेणु देवी के पैतृक आवास बेतिया में घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ और बवाल हुआ है। जिसके बाद सांसद संजय जायसवाल के घर पर भी हमला किया गया है। इसमें कई सुरक्षाकर्मियों के चोटिल होने की भी बात सामने आ रही है।

Share This Article