गंगा में स्नान के दौरान डूबे पांच लोग, ग्रामीणों ने लड़की को निकाला जिंदा, दो महिला समेत तीन का शव मिला, मामला संदेहास्पद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज गंगा घाट में गंगा स्नान के दौरान पांच लोग डूब गए। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक छात्र को जिंदा निकाला गया। जबकि तीन लोगों का शव गंगा से बाहर निकाला है। वहीं एक डूबे छात्र की तलाश जारी है। वहीं डूबे मृतक के परिजन सुनिल शाह ने बताया कि भाई अनिल कुमार एंव भाभी अनिता देवी उनको बहला फुसला कर गंगा स्नान के लिए ले गए थे।

बता दें कि भाई एंव भाभी से उनका जमीनी विवाद चल रहा था। वहीं गंगा स्नान के लिए भाई-भाभी एंव घर के लोग मनोज शाह, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, अंकित कुमार, आकाश कुमार, अभीषेक सभी मिलकर उनके परिवार के ललिता देवी ,बेटी सुप्रिया कुमारी को गंगा स्नान के लिए ले गए थे। जिस दौरान ही अनिता देवी एंव सुप्रिया कुमारी को डूबा कर मार डाला है।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान पांच लोग डूबे हुए थे। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से एक छात्रा मनीषा कुमारी को जिंदा निकाला गया और तीन शव को बाहर निकालकर रेफरल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं छात्रा साक्षी कुमारी की खोजबीन जारी है। वहीं साक्षी कुमारी ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान वह डूब रही थी। उसको बचाने में चार लोग डुब गए। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से वह बच गए लेकिन चार घर के सदस्य डूब गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन छानबीन में जुट गई है। इस घटना से पूरे गांव सहित परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article