स्पाइस जेट के विमान की फिर से इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकि खराबियों के चलते उतारा गया विमान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। स्पाइस जेट के प्लेन में खराबी होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब तो लग रहा कि ये कंपनी कुछ को ऊपर पहुंचा कर ही मानेदी। दरअसल विमान की एक बार फिर से इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। दरअसल दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

बताया गया कि विमान में कोई टेक्निकल खराबी आई जिसके कारण इसकी लैंडिग की गई। इससे पहले ही ये विमान दो बार गच्चा दे चुका है। बीते 2 जुलाई को भी दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। टेक ऑफ के बाद जब विमान पांच हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा था तो केबिन से धुआं उठता देखा गया था। जिसके बाद विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इससे पहले बीते 19 जून को पटना एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के तुरंत बाद स्पाइस जेट के विमान के एक इंजन में आग लग गई थी।

बता दें कि दिल्ली से दुबई जा रही विमान संख्या B737 के इंडिकेटर लाइट में खराबी आने के कारण उसे कराची में लैंड कराया गया है। पाकिस्तान के कराची में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने कहा है कि कोई आपात स्थिति नहीं थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई है। दूसरे विमान को कराची भेजा गया है, दो यात्रियों को दुबई ले जाएगा DGCA के मुताबिक स्पाइस जेट विमान में फ्यूल टैंक का इंडिकेटर फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता दिखा रहा।

Share This Article