NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां 50 हजार का ईनामी हार्डकोर नक्सली वीडियो कोड़ा को एक महिला नक्सली के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की टीम ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है। वीडियो कोड़ा पर 16 और पोली कुमारी पर कुल 03 नक्सली वारदात के मामले दर्ज हैं। एसपी ने पीसी कर मामले का खुलासा किया है।
दरअसल मुंगेर में लगातार नक्सलियों के खात्मे को लेकर एसटीएफ ,सीआरपीएफ ,कोबरा और जिला पुलिस की टीम लगातार कारवाई कर रही है। जिसका नतीजा है कि बीते एक माह में आधे दर्जन से अधिक दुर्दांत नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि कई नक्सलियों के कमांडर ने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि इस एरिया के हार्डकोर नक्सली वीडीओ कोड़ा उर्फ कारे लाल कोड़ा और महिला नक्सली पोली कुमारी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र में एक किराए का मकान लेकर रह रहा है।
वहीं सूचना के बाद एसटीएफ की विशेष टीम को डीएसपी के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर भेजा गया जहां बिसरख थाना पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार नक्सली वीडीओ कोड़ा पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 16 मामले दर्ज हैं जबकि पोली कुमारी पर तीन नक्सली वारदात के मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इन लोगों से विस्तृत जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट