चंदन पांडेय
गिरिडीहःबेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक बैलगाड़ी से घूम-घूम कर बांस बेचने का काम करता था, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने बीती रात उसके दोनों मवेशियों की चोरी कर ली। इस चोरी की शिकायत थाने में की गई और जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों बैलों को चोरों के चंगूल से मुक्त कराया।
मामले में बताया गया कि बुढ़ियाढाको गांव निवासी प्रकाश यादव बेंगाबाद थाना क्षेत्र में बैलगाड़ी पर रखकर बांस बेचा करता था, लेकिन उसके दोनों बैल को बीती रात करीब 12:30 बजे पचंबा रोड, जीवनधारा हॉस्पिटल मोड़ के पास से चोरी हो गए थे।सुबह इसकी सूचना मिलते ही भाकपा माले की पहल पर पचंबा थाना को सूचित कर त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया गया और दूसरे लोग भी खोजबीन में लगे गए।
खुर ने पहुंचाया चोरों तक
पुलिस को मवेशी चोरों तक पहुंचने में बैलों के पैरों में लगे खुर मददगार साबित हुए। पीड़ित ने जगह जगह पड़े खुर के निशान की पहचान की, जिसकी सहायता से चोरों तक पहुंचना आसान हो गया।आखिरकार पुलिस प्रशासन व अन्य लोगों के सामूहिक प्रयास से मवेशी चोरों पर दबाव बना और बैलों को सड़क पर आजाद छोड़ दिया गया जिसे सुबह 9:00 बजे कालीबाड़ी मकतपुर रोड से बरामद कर लिया गया है।
बैल मिलने के पर भाकपा माले ने पचंबा तथा गिरिडीह नगर थाना की पुलिस को साधुवाद दिया। भाकपा माले नेताओं के अलावा बाली यादव, सुधाकर यादव, शंकर यादव, बासुदेव यादव मूरत महतो, किशोर यादव, सहदेव यादव आदि मौजूद थे।