बिहार के डिप्टी सीएम हुए कोरोना पॉजिटिव, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी नेताओं का कराया गया कोविड टेस्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के राजनीतिक महकमे से है। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर आज सभी नेता और मंत्रियों के टेस्ट कराये जा रहे। जिसमें मंत्री पॉजिटिव पाए गए। उनकी रिपोर्ट सुबह की पॉजिटिव आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आज उन सभी नेताओं की कोरोना जांच कराई गई जिन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना है और इसी दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है, बावजूद इसके तारकेश्वर प्रसाद अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। फिलहाल उनको आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खास सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। एयरपोर्ट रोड को पूरी तरह से शाम में ब्लॉक कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उनको रिसीव करने एयरपोर्ट जाएंगे।

Share This Article