पटना SSP के RSS वाले बयान पर भाजपा ने की कार्रवाई की मांग, जानिए क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भाजपा के प्रवक्ता डॉ0 रामसागर सिंह अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर बेलन बाजार स्थित भाजपा नेता मणि शंकर भोलू के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा PFI और RSS को लेकर दिए गए तुलनात्मक बयान पर बिहार में गरमाई राजनीति को लेकर उन्होंने NDA सरकार के वरीय अधिकारी को गलत ठहराते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आज जो दवाई की बात कर रहे हैं, खेतों में सिंचाई की बात कर रहे हैं और कार्रवाई की बात कर रहे। ये कार्रवाई तो खुद उनके पिता पर हुई है। जो कि सरकार ने किया है। पूरा परिवार बेल पर है और जहां तक दवाई का सवाल है तो हमारी सरकार ने 810 दवाई का रेट कम कर दिया है। हार्ट का ऑपरेशन में जो स्ट्रेंथ लगता है। उसकी कीमत डेढ़ लाख थी, आज उसकी कीमत 30 हजार कर दी गई है। इम्प्लांट में 50 हजार लगता था उसे घटाकर 7 हजार कर दिया गया है। दो-तीन दिनों पुर 84 दवाओं का दाम कम किया गया है। जिसमे बी0 पी0,ब्लड शुगर आदि कि दवाइयां शामिल है।

इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र हुए परिवर्तन को लेकर कहा कि आज बिहार के लगभग सभी अस्पतालों में डायलिसिस कि सुविधा है। पहले सिलेंडरों में ऑक्सीजन गैस मिलता था और अब अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस का प्लांट लगा दिया गया है। अब पाइप के माध्यम से मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन गैस पहुँचाया जाता है। इतना बड़ा परिवर्तन वो नहीं देख पाते हैं। ये उनकी कम शिक्षा के कारण वो नहीं देख पाते हैं या कोई और वजह है ये तो वो ही जाने।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article