हरियाली तीज पर जदयू ट्रेडर्स के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्यों मनाते ये त्योहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूरा देश आज हरियाली तीज का त्योहार मना रहा है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने भी सभी को शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही यह त्योहार सभी के जीव में खुशियां और शांती लाए इस बात की कामना की है। बता दें कि सुहागिन महिलाएं हरियाली व्रत  पति की लंबी आयु और उनके सुखद जीवन की प्राप्ति के लिए निर्जला रखती हैं।

वहीं निर्जला व्रत रखते हुए सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है और माता पार्वती को 16 श्रृंगार की चीजें भी अर्पित करती है। हरियाली तीज व्रत हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता हैं।

वहीं कुंवारी कन्यायें भी इस माह की हरियाली तीज व्रत रखते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा विधि –विधान से करती हैं। धार्मिक मान्यता है यह व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा व्रत प्राप्त होता है। इसके साथ ही उनके विवाह में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है तो वह अड़चन भी दूर हो जायेगी।

Share This Article