NEWSPR डेस्क। पटना में आज बिहार सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। बता दें कि राजभवन की राजेंद्र मंडप में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण चल रहा। आज 31 मंत्री राजभवन में शपथ ले रहे हैं। बता दें कि शपथ लेने वाले पहले 5 विधायकों में आफाक आलम, तेज प्रताप, आलोक मेहता, बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी शामिल हैं। राज्यपाल फागू चौहान मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं।
इस समारोह में CM नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व CM राबड़ी देवी, जीतन राम मांझी समेत कई नेता मौजूद हैं। इसके बाद अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, डॉ सुरेन्द्र यादव, डॉ रामानंद यादव और लेसी सिंह ने मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें सबसे ज्यादा RJD से 16, JDU से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री हैं।
इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। कैबिनेट में सबसे चौंकाने वाला नाम अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह का है। कार्तिक ने हाल ही में JDU कैंडिडेट को हराकर पटना MLC का चुनाव जीता था।