NEWSPR डेस्क। वोटर आईडी और आधार कार्ड को सीडिंग करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है। एसडीओ पूर्वी के नेतृत्व में वोटर कार्ड को आधार से सीडिंग करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जन वितरण प्रणाली और बीएलओ के द्वारा आधार से जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके साथ ही कहा कि एक एप्प के माध्यम से कोई भी वोटर खुद से भी ये प्रक्रिया कर सकते है। साथ ही एक मोबाइल नम्बर से 8 वोटर आई-कार्ड को आधार से जोड़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सके सभी वोटर आई कार्ड को आधार से लिंक किया जा सकता है। इसको लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट