बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब का धड़ल्ले से चलता कारोबार, छापेमारी के दौरान शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 20 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। 20 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया धंधेबाजा चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार का रहने वाला बसंत साह का बेटा महेंद्र साह है।

पुलिस ने महेंद्र को मेडिकल जांच के बाद कार्रवाई हेतू न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि चैनपुर थानेदार संजय कुमार को सूचना मिली कि हाटा बाजार में शराब धंधेबाज द्वारा शराब लेकर बेचा जा रह है। सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी और धंधेबाज को पकड़ने के लिए हाटा बाजार चली गयी।

जहां पुलिस को देख धंधेबाज भागने लगा। मगर चैनपुर पुलिस ने धंधेबाज को 20 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने शराब धंधेबाज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article