NEWSPR DESK- गुरुवार की शाम कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र में बारिश हो रही थी। बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ बिजली भी कड़क रही थी। इसी बीच चैनपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के बाजार में अपने पशुओं को चारा खिलाने के लिए घास काट रहे व्यक्ति के ऊपर वज्रपात गिरा। इस घटना में घास काट रहा व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अपनी जान गवाने वाला व्यक्ति चैनपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव का रहने वाला परशुराम बिंद है। इसके अलावा चैनपुर थाना क्षेत्र के कोइदी गांव में घर के बाहर काम कर रही महिला के ऊपर आकाशीय बिजली जा गिरी हालांकि इस घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गई। आकाशीय बिजली से झुलसी महिला कोइन्दी गांव के सत्येंद्र राम की पत्नी ममता देवी बताई जाती है।
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा झुलसी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भगवा रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में महिला को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है । चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत गंभीर बताई जाती है।