NEWSPR DESK- भागलपुर बिहार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज की संख्या को देखते हुए जहां अस्पतालों में तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम की ओर से भी फोगिंग की व्यवस्था हर एक वार्ड में रोटेशन के तहत की जा रही है।
जिससे डेंगू के मच्छरों से शहर वासियों को बचाया जा सके और डेंगू से बचाव हो सके। इसको लेकर लगातार भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्डों में लगातार फोगिंग की जा रही है।
नगर आयुक्त ने बताया कि पूजा के समय से शुरू किया गया था। लेकिन अब लगातार इसे बढ़ा दिया गया है। डेंगू को देखते हुए लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है।