कृषि कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण सह किसान मेला का किया गया आयोजन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -मोतिहारी छतौनी स्थित संयुक्त कृषि कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण सह किसान मेला का आयोजन किया गया है ।

यह मेला 9 जुलाई से 10 जुलाई तक चलने वाला इस मेले में किसान अनुदानित कृषि यंत्रों की खरीदारी करेंगे ।कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्घाटन सांसद सह पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिह, विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह द्वारा जिले के किसानों को एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम, किसान सम्मान निधि योजना में जिले के लगभग 4.50 लाख किसान को लगभग 90 करोड़ रुपया मिलने क़ी बात कहीं।इस कृषि मेला में विभिन्न तरह के आधुनिक यंत्र के स्टॉल कई कम्पनियों ने लगाए हैं। इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा विभिन्न सत्रों में किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी दी जा रही है। साथ ही किसानों को बताया गया कि कम लागत में खेती करके किसान ज्यादा उपज प्राप्त कर सकते हैं।

और खेत की उर्वरा शक्ति भी बनी रह सकती है।

वैज्ञानिकों ने मिट्टी जांच और जैविक खेती को लेकर किसानों को प्रेरित किया गया वही किसानों को विभिन्न यंत्रों के लिए अनुदान का प्रतिशत निर्धारित किया है।

इस मेला में किसानों को आधुनिक खेती को लेकर जागरूक किया गया

जिसे किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

वही मेला में कृषि विभाग के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी, कर्मी यथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान सलाहकार सहित विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों किसान मेला में उपस्थित थे।

 

Share This Article