News PR Live
आवाज जनता की

श्रावणी मेला 2024 को लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने की महत्वपूर्ण बैठक

- Sponsored -

- Sponsored -

 

श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक/दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने , भीड़ प्रबंधन और विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मंदिर न्यास समिति,स्वयं सेवी संस्थाओं,प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार मे बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया । बैठक में न्यास समिति के सदस्यों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से भी आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

गौरतलब है कि 22 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंभ होगा।मेला का विधिवत उद्घाटन 21 जुलाई को संध्या 4:00 बजे किया जाएगा।

वही पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि श्रद्धालु भक्तों की सुविधा हेतु मंदिर के भीतर , मंदिर के बाहर, कांवरिया पथ तथा ठहराव स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मेला के अवसर पर भीड़ भाड़ को देखते हुए मंदिर के भीतर एवं बाहर तथा महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी पर्याप्त मात्रा में लगाने, उसे कार्यरत रखने तथा उसके द्वारा भीड़ की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। गरीब नाथ मंदिर के पुजारी द्वारा अनिश्चित कालीन धरना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति का जैसा आदेश होगा वैसा किया जाएगा।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.