NEWSPR डेस्क। मुंगेर में चोरों का उत्पात इन दिनों चरम पर है। चोरों द्वारा कभी भी वीआईपी इलाके से बाइक की चोरी कर ली जाती है, तो कभी मोबाइल दुकान से लाखों का सामान चंपत किया जाता है। वहीं 1 महीने में 12 बाइक चोरी होने के बाद पुलिस लगातार इन गिरोहों का पीछा कर रही थी। वहीं कल पुलिस को इस गिरोह द्वारा बाइक की चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई।
जिसके बाद स्पेशल सेल ने भाग रहे चोर को एक बाइक के साथ दबोचा। वहीं पकड़ाए चोर ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस को जानकारी दिया। जिसके बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में जमालपुर और कोतवाली थाना पुलिस ने लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सीतारामपुर निवासी विकास कुमार उर्फ विक्की , सहूर गांव के संजय रजक ,कवैया थाना क्षेत्र के कछेना गांव के सोनू कुमार और बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंघौल चकफरीद गांव के बलराम कुमार को गिरफ्तार किया।
मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोनू कुमार इस गिरोह का मुख्य सरगना है और इस गिरोह के द्वारा अब तक 30 बाइक की चोरी की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि हमारे जिले में कुल 12 बाइक की चोरी हुई थी। जिसमें सात इस गिरोह के सदस्यों से बरामद किया गया है। जबकि शेष की बरामदगी के प्रयाश किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ये लोग ट्रेन के माध्यम से मुंगेर आते हैं और यहां से बाइक चोरी कर ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी टीम इस पर लगातार काम कर रही थी। जिसमें आज सात बाइक बरामद करते हुए चार चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह से जुड़े कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी और बाइक की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट