NEWSPR DESK सासाराम: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा किए जाने के साथ हीं रोहतास जिले में भी आचार संहिता लागू हो गई। आयोग ने 18वीं लोकसभा के गठन हेतु होने वाले आम चुनावों के तारीखों की भी घोषणा कर दी है। जिसको लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में शनिवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने पत्रकारों को संबोधित कर चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि 18वें लोकसभा के गठन हेतु आम चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है। जिले के सासाराम, काराकाट एवं बक्सर संसदीय क्षेत्र के चुनाव सातवें व अंतिम चरण में होंगे। जिसके नामांकन की अधिसूचना 7 मई को जारी की जाएगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू हो चुकी है तथा सभी पार्टियों के बैनर व पोस्टरों को 72 घंटों में हर जगह से हटा दिया जाएगा। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2243264 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1167192, महिला मतदाताओं की संख्या 1076012 एवं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 60 है। नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। 15 मई को नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जाएगी तथा 17 मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि मतदान 1 जून को होगा। जिसके बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी। जिले में सभी विधानसभा को मिलाकर कुल मतदान केंद्र की संख्या 2354 है। जिसमें 494 शहरी क्षेत्रों में तथा 1860 ग्रामीण क्षेत्रों में है। मतदान केंद्रों पर उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके नाम उस मतदान केंद्र के निर्वाचक सूची में दर्ज है छूटे हुए व्यक्तियों के नाम सतत अधिकरण की प्रक्रिया में नामांकन की अंतिम तिथि के 3:00 बजे तक जोड़े जा सकते हैं। हालांकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से महिला एवं युवा वोटरों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिसके लिए मतदान केंद्रों तक स्वीप कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। जिला स्तर पर शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर बनाए जाएंगे तथा किसी भी तरह की जानकारी व शिकायत के लिए चुनाव आयोग की तरफ से 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इधर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्मार्ट तकनीकों का भी प्रयोग किया जा रहा है। सक्षम ऐप, सी विजिल ऐप, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप एवं इनकोर ऐप लॉन्च किए गए हैं। जिसके माध्यम से मतदान केंद्रों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाएं, शिकायत, समाधान सहित नाम पंजीकरण एवं विलोपन का कार्य भी आसानी से कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मतदान का कार्य ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के द्वारा किया जाएगा। डीएम ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित करने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है तथा उनके विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई हो रही है। भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। वहीं चुनाव में मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर डीडीसी विजय कुमार पांडे, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, उप निर्वाचन अधिकारी पुष्कर कुमार आदि मौजूद रहे।