अगर जमीन है कम तो किसान इस तरीके से कर सकते है खेती,बंपर होगी पैदावार….

Patna Desk

NEWSPR DESK- अक्सर देखा जाता है कि छोटा किसान जिसके पास कम खेती होती है. दो बीघा या तीन बीघा खेती में वह अच्छा मुनाफा नहीं कमा पता है. इसके साथ ही धनिया- गेहूं की खेती करता है, तो उसमें भी उसे अच्छा मुनाफा नहीं हो पता है. लेकिन मुरादाबाद के मनोहरपुर स्थित कृषि प्रशिक्षण केंद्र के कृषि वैज्ञानिक की मानें तो छोटा किसान भी कई प्रकार की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकता है.

कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि खेती की जब बात आती है, तो लोग सोचते हैं कि अपने खाने पीने के लिए अनाज का उत्पादन करना या दलहन का उत्पादन करना चाहते हैं. लेकिन जहां तक छोटे किसान की बात है, तो जिसके पास में 2 बीघा या आधा एकड़ जमीन ही हो, तो वो क्या करे, जिससे वह अच्छा मुनाफा कमा सके.

Share This Article