NEWSPR DESK- फर्रुखाबाद को आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है. लेकिन अब यहां के किसानों ने खेती के क्षेत्र में ऐसे परिवर्तन किए हैं, जिससे वह बेहद अच्छी कमाई कर रहे हैं. किसान पहले के मुकाबले अब काफी जागरूक हो गए हैं. वह खेती में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. जिसके कारण कमाई के रास्ते भी खुल गए हैं. जिससे वह मोटी कमाई कर रहे हैं.
लेकिन जब से केले की खेती शुरू की है, तब से वह प्रत्येक बीघा में एक लाख रुपए की आसानी से कमाई कर रहे हैं. वहीं किसान का कहना है कि इस फसल से उन्हें आज तक नुकसान नहीं हुआ बल्कि सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति से अधिक मुनाफा हो जाता है.
आपको बताते है की इस करने का प्रोसेस क्या है-
किसान ने बताया कि वह सबसे पहले खेत को अच्छे से समतल करके इसमें क्यारियां बनाकर पहले से तैयार किए गए केले के पौधों को प्रति दो मीटर पर एक पौधों को रोप देते हैं. समय से इसमें सिंचाई करते हैं. इसके बाद जब पौधे बड़े होने लगते हैं, तो इन पौधों को सहारा देने के लिए इन्हें सीमेंट के खंभों से अच्छी तरह बांधकर सीधा रखते हैं. जिससे तेज हवा और आंधी में पौधे को नुकसान नहीं पहुंचता है.
.