अगले महीने में हो सकती है सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा, देखे पूरा शेड्यूल….

Patna Desk

NEWSPR DESK- सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का फाइनल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है. इससे पहले बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की संभावित डेट की जानकारी दी थी. सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई, 2024 से शुरू होगी. 10वीं और 12वीं, दोनों क्लासेस की पूरक परीक्षाएं एक ही दिन से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड ने कैंडिडेट्स की लिस्ट (LOC) आने के बाद डेटशीट रिलीज की है.

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 के बीच होगी. इसे सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा भी कहा जाता है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तरह इसमें भी एग्जाम शुरू होने से पहले 15 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड रीडिंग टाइम में स्टूडेंट्स प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़कर समध सकते हैं. इससे उन्हें अंदाजा लग जाएगा कि उन्हें कितने सवालों के जवाब आते हैं और किस सेक्शन में कितना समय लगेगा.

 

 

Share This Article