NEWSPR डेस्क। अग्निपथ योजना को लेकर भारी बवाल के बीच बिहार में भाजपा नेताओं पर हमला भी हो गया था। संजय जायसवाल, विनय बिहारी, रेणु देवी को छात्रों ने टारगेट किया था। इसके साथ ही बीजेपी कार्रयालय पर भी बमबारी कर दी थी। इसे लेकर बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाया था कि इन प्रदर्शनों को जरिए बीजेपी को टारगेट किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने युवाओं के खिलाफ कार्रवाई में नरमी बताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे।
जिसपर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने इन आरोपों का जवाब दिया है। बिहार बीजेपी के आरोप पर डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने ही उनकी रक्षा की है। हालांकि, डीजीपी ने आगे कुछ कहने से इनकार कर दिया। लेकिन डीजीपी के बयान से यह साफ हो गया कि उन्होंने पुलिस पर लगाए गए आरोपों का बचाव किया है।डीजेपी बोले कि पुलिस ने उनकी रक्षा की थी। आप जाकर पता कर लीजिए।
इसके अलावा कहा कि पुलिस का काम एविडेंस आधारित होता है। जांच और सबूतों के आधार पर जिन लोगों की भी पहचान होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दें कि 24 जून से विधान सभा के विशेष सत्र की शुरुआत होने वाली है। इस पर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए DGP आज खुद वहां पहुंचे थे। जिस दौरान उन्होंने ये सारी बातें कही।