अडानी के हाथ आते ही रॉकेट बन गई सरकारी कंपनी, देखिए….

Patna Desk

NEWSPR DESK- केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की वापसी के साथ ही अडाणी समूह के शेयरों ने फिर तेजी पकड़ ली है. इतना ही नहीं अडाणी समूह ने जिस कंपनी पर हाथ रखा, वह भी बाजार में उड़ान भरना शुरू कर दी है. इसका सबसे ताजा उदाहरण सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (BHEL) है, जिसके शेयरों में गुरुवार सुबह जबरदस्‍त उछाल दिखा. आलम ये रहा कि बाजार में ट्रेडिंग शुरू होने के कुछ ही मिनट में भेल के शेयरों में 14 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल दिखा है. इसका सबसे बड़ा कारण अडाणी की ओर से उठाया गया एक कदम है

 

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने 5 जून को एलान किया कि उसने सरकारी कंपनी भेल को 3,500 करोड़ रुपये का ठेका दिया है. यह ठेका छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में एक थर्मल पावर प्रोजेक्‍ट बनाने के लिए मिला है. ऐलान के दूसरे दिन 6 जून को जैसे ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू हुई, निवेशक भेल के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े. कुछ ही मिनट में कंपनी के स्‍टॉक में 14.60 फीसदी का ताबड़तोड़ उछाल दिखने लगा. बीएसई पर कंपनी के शेयर 292.45 रुपये के भाव पर दिखे तो एनएसई पर 292.35 रुपये पर ट्रेडिंग कर रहे थे. इसके साथ ही अडाणी पार के शेयरों में भी 8 फीसदी का उछाल दिखा और 782.30 रुपये का भाव पहुंच गया.

 

Share This Article