मुंगेर जैसे शहर में भी अब लोग शादियों को यादगार बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन के वीआईपी एन्ट्री के लिए विंटेज कार की तलाश में रहते हैं । तो उन लोगों की तलाश को खत्म किया मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर निवासी साजन कुमार ने जो मुंबई के गौरे गांव से एक विंटेज कार को देखने में बहुत ही छोटा और काफी ही आकर्षक को बनवा कर मंगवाया है । दरअसल विंटेज कार ( पुरानी कर ) उस कार को कहा जाता है जिसका निर्माण 1919 के आरम्भ से 1930 के अंत के बीच किया गया है; इस अवधि को “विंटेज युग” के नाम से जाना जाता है। और उस समय की ये शाही कारें आज लोगों के शादियों को शाही अंदाज देने का काम कर रही है। हालांकि मुंबई , दिल्ली , राजस्थान विंटेज कारों के लिय दुनियाभर में मशहूर है । पर अब ये छोटे शहरों में भी शादियों की शान बन रहा है। और जब ये कार मुंगेर शहर में निकलती है तो इस कार के देखने वालों का तांता लग जाता है । इस कार के मालिक और साजन चले ससुराल के प्रोपराइटर साजन ने बताया की वे शादी विवाह में दूल्हा दुल्हन के ग्रांड एंट्री के लिए कार भाड़े पे लगाने का काम करते है । और उसी को ले उन्होंने रानी विक्टोरिया के जमाने की एक कार को मुंबई के गौरे गांव से बनावा मंगवाया है। जो टू सीटर है और काफी ही छोटा । साथ ही यह बैट्री से चलता है एक बार चार्ज करने पर यह 120 किलोमीटर माइलेज देता है । साथ ही बताया की शादियों को शाही लुक देने के लिय इन कारों का काफी डिमांड है । यह छोटा होने के कारण कहीं भी छोटे से छोटा गली में भी चला जाता है । साथ ही बताया की इसके अलावा भी उनके पास अन्य कारें जिसमे रथ और एंटीक जीप भी शामिल है जिसे वे भाड़ा पे लगाते है ।