NEWSPR DESK- समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर से नई दिल्ली और सहरसा से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। बता दे की इसके अलावा, दरभंगा और रक्सौल से नई दिल्ली के लिए एक-एक अमृत भारत ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा।
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे बोर्ड से पत्र मिलते ही वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यात्रियों की मांग को देखते हुए वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना है। ट्रेनों के रखरखाव बुनियादी ढांचे की व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद की जानी है।
रेलवे ट्रैक की स्पीड 110 किमी प्रतिघंटे करने की कवायद चल रही है। ट्रेन का मेंटनेंस, सफाई और धुलाई वाशिंग पिट में होगी। जयनगर में वाशिंग पिट लाइन संख्या एक, सहरसा में पिट लाइन संख्या दो और रक्सौल में पिट लाइन संख्या एक या दो पर की जाएगी।