NEWSPR DESK- उत्तर मध्य रेलवे की 86 स्पेशल ट्रेन फिर पैसेंजर के रूप में चलेंगी। इनका किराया भी पूर्व की भांति होगा। यानी इनमें अब बढ़ा हुआ किराया नहीं लगा। इनका किराया स्पेशल टैग हटने के साथ ही न्यूनतम हो जाएगा।
इन्हें कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन का तमगा दे दिया गया था। इन ट्रेनों के नंबर के आगे जीरो जोड़ दिया गया था। जिससे यह ट्रेनें पैसेंजर की जगह स्पेशल के रूप में चल रही थी और इनका न्यनूतम किराया भी 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था।
रेलवे ने इनका किराया तो फरवरी माह में ही घटा दिया था लेकिन अब गाड़ी के आगे से लगा जीरो नंबर हटाया जा रहा है। यानी उन्हें स्पेशल ट्रेन की श्रेणी से हटाकर पूर्व की स्थिति ( पैसेंजर ट्रेन) में लाया जा रहा है। एक जुलाई से लागू हो रही रेलवे की नई समय सारिणी में यह बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज स्पेशल समेत 86 ट्रेनों की सूची उत्तर मध्य रेलवे ने जारी कर दी है।