अब ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने लिए आरबीआई बना रहा ये मास्टर प्लान….

Patna Desk

NEWSPR DESK- भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल पेमेंट इंटेलीजेंस प्‍लेटफॉर्म (Digital Payments Intelligence Platform) बनाएगा. यह प्‍लेटफॉर्म ऑनलाइन वित्‍तीय फ्रॉड रोकने और डिजिटल पेमेंट इकोसिस्‍टम को मजबूत बनाने में कारगर साबित होगा. इस प्‍लेटफार्म की स्‍थापना के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक कमेटी बनाई है, जो इसके विभिन्न पहुलओं को समझकर काम करेगी. आज केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की.

डिजिटल पेमेंट इंटेलीजेंस प्‍लेटफॉर्म के बनने के कई फायदे होंगे. इससे सभी सिस्‍टम पर रियल टाइम डेटा शेयरिंग की सुविधा होगी. नेटवर्क लेवल इंटेलीजेंस और रियल टाइम डेटा शेयरिंग से डिजिटल फ्रॉड रोकने में बहुत मदद मिलेगी. भारत में डिजिटल भुगतान (Digital Payments) प्रणालियों को सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक समय-समयपर फैसले लेता है. उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा पर बहुत जोर दिया जा रहा है. इस डिजिटल युग में, आरबीआई ने डिजिटल भुगतान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं.

Share This Article