NEWSPR DESK- कन्नौज में अब मरीज को अपने स्वास्थ्य का ब्योरा रखने के लिए कोई भी कागजात लेकर कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस एक छोटे से क्लिक पर उनके स्वास्थ्य का पूरा ब्योरा मिल जाएगा. अब लोगों की बीमारी से संबंधित सारी समस्या एक क्लिक पर चिकित्सक के कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर घर-घर जाकर आभा आईडी तैयार कर रहा है.
नामआयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एबीडीएम योजना को लागू कर दिया गया है. योजना में मुख्य बात यह है कि हर व्यक्ति की आभा आईडी तैयार की जाएगी. किसी भी जन सेवा केंद्र से आईडी बनवाई जा सकेगी, साथ ही मोबाइल के जरिए भी ऐप डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी तैयार कर रहे हैं. जिस भी अस्पताल में मरीज का उपचार होगा डॉक्टर उसकी बीमारी से जुड़ी जानकारी और दवाइयों का ब्योरा ऐप पर चढ़ाएंगे. मरीज को दवा की जरूरत होगी तो मेडिकल स्टोर पर पर्चा दिखाने की जरूरत नहीं होगी सिर्फ आईडी नंबर बता कर ही दवा ली जा सकेगी.