अमित शाह ने बताया प्लान बी, आरक्षण के मुद्दों पर भी किया जिक्र…

Patna Desk

NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। बता दे की उससे पहले सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों जीत के दावें कर रही है। वहीं अब ऐसे में इन्हीं सवालों पर जब देश के गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया गया कि,अमित शाह से जब पूछा गया कि यदि एनडीए को 272 से कम सीटें मिलीं तो क्या होगा? क्या आपने कोई प्लान बी तैयार किया है? इसके बाद अमित शाह ने इसका जवाब भी दिया है।

 

अमित शाह ने कहा कि पहले तो मैं ऐसी कोई संभावना नहीं देखता की हमारी सरकार नहीं बनेगी। इसके बाद दूसरा सवाल कि यदि एनडीए की 272 सीटें नहीं आती हैं तो आपका प्लान बी क्या है तो मुझे यही कहना है कि प्लान बी तब बनाना पड़ता है। है, जब प्लान ए के सफल होने की 60 फीसदी से कम की संभावना हो। अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि मोदी जी प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आएंगे।

 

Share This Article