आंधी-बारिश के साथ ओला से सावधान रहने की चेतावनी, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

Patna Desk

 

कैमूर, भभुआ समेत अन्य सभी प्रखंडों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. समूचे कैमूर का मौसम सुहाना हो गया है. वहीं आज यानी 20 मार्च को पूरे सूबे में मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. कैमूर(भभुआ)जिले के सभी प्रखंडों में बूंदाबांदी, ठनका के साथ ओला गिरने की आशंका जताई गई है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के तहत तीन दिन पहले से ही येलो अलर्ट जारी किया था, वहीं अब ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि मंगलवार शाम को ही भभुआ,भगवानपुर, मोहनिया, कुदरा, दुर्गावती…. सहित जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि कैमूर जिले में बारिश और वज्रपात के साथ ओले गिरने की संभावना है. वहीं शेष बचे कैमूर जिले के सभी प्रखंडों के लिए येलो अलर्ट जारी है.

बता दें कि इस मौसम में वज्रपात से जान-माल और पशु हानि की संभावना है. वर्षा के साथ आंधी/पानी वज्रपात फलदार वृक्षों को काफी नुकसान हो सकता है. किसानों को फसलों के लोट जाने का किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसान बहुत चिंतित हो गए हैं. यही नहीं किसान अपने फसलों को लेकर काफी चिंतित भी है. बता दे की इस मौसम में बेतरतीब बे बुनियाद बारिश ओलावृष्ट का गिरना किसानों के लिए खतरा बना हुआ है. वहीं झुग्गी झोपडी / टिन/कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

Share This Article