आंधी व बारिश से केले की फसल को हुआ नुकसान, किसानों के चेहरे पर छाई मायूशी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में अचानक मौसम के बदलने से लोगो को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन तेज आंधी बारिश ने किसानों को रुला दिया. इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है आंधी से केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में केले के पौधे बर्बाद हो गये.वहीं किसानों को इस बात की भी चिंता सता रही है कि साल भर रोटी का इंतजाम कैसे होगा.आंधी बारिश से किसानों के सामने आर्थिक संकट के बादल छा गए हैं.

जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 7 के निवासी जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि मेरी दो एकड़ में लगी केला की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. बैंक का कर्ज कैसे चुकता करेंगे बैंक से कर्ज लेकर और गांव के लोगों से उधार लेकर खेती किए थे. लेकिन जब फसल पकने का समय हुआ तो आंधी उड़ा ले गई ऐसे में कैसे बैंक का कर्ज चुकता होगा और घर परिवार कैसे चलेगा. इसी सोच में किसान का रो रो कर बुरा हाल है. इस तरह के सैकड़ों किसानों का भी यही हाल है सब किसान सरकार से कुछ मदद की आस लगाए बैठे है. इलाकों में फसल की क्षति होने के कारण किसानों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बन गई है.

Share This Article