मुंगेर अनुमंडल कार्यालय से निर्गत धारा 107 को तामिला कराने गए चौकीदार के साथ वादी ने यह कह कर मारपीट किया की उसका नाम 107 में कैसे आया । जिसके बाद चौकीदार ने इसकी लिखित शिकायत थाना सहित एसपी को दी ।
दरअसल सदर अनुमंडल कार्यालय से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई लोगों पे 107 की कार्रवाई को ले नोटिस निर्गत किया गया । जिसमे से 15 वादी जो सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा के रहने वाले थे । इन सभी को नोटिस तामाली कराने को जिम्मेदारी सफियाबाद थाना के द्वारा चौकीदार राहुल कुमार मिश्र को दी गई । वहीं आज सभी नोटिस को ले चौकीदार के द्वारा फरदा गांव में नोटिस तामीला करवाया जा रहा था तो जब चौकीदार राहुल के द्वारा 12 लोगों को नोटिस तामीला करा वादी राजू कुमार पिता शंकर कुमार के घर पहुंचा और राजू को बुला जब नोटिस रिसीव करवाने लगा तो राजू के द्वारा यह कह नोटिस नही लिया जा रहा था और इसी बात को ले वह चौकीदार से बहस करने लगा की उसका नाम इनमें लिस्ट में कैसे आया । बहस इतना बढ़ गया की राजू और उसके पिता के द्वारा चौकीदार पे लाठी से हमला कर दिया।जिसमे चौकीदार घायल हो गया । वहीं राहुल ने बताया की नोटिस तामीला को ले के ही मार पीट की घटना को राजू और उसके पिता शंकर कुमार के द्वारा मारपीट की गई । जिसके बाद उसने इस बात की लिखित सूचना थाना सहित एसपी को दी । फिलहाल चौकीदार का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में चल रहा है ।