आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन एक्टिव,संवाददाता सम्मेलन आयोजित

Patna Desk

NEWSPR DESK मुंगेर- लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को है।मतदान को लेकर मुंगेर के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज से आचार संहिता लागू हो गया है । उन्होंने आदर्श आचार संहिता को लेकर विशेष जानकारी दिया है। साथ ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी बेहतर इंतजाम की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मुंगेर जमालपुर ,सूर्यगढ़ा, लखीसराय मोकामा तथा बाढ़ विधानसभा आते हैं ।मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथ 25 अप्रैल, नाम निर्देशन पत्र की स्कूटनी 26 अप्रैल ,अभ्यर्थी के नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल ,मतदान की तिथि 13 मई तथा मतगणना 4 जून को होंगे। मतगणना डीजे कॉलेज परिसर में होगा। साथ ही बताया की सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है । जिले में अधिकारियों और कर्मियों को ट्रेनिंग दिलवाया जायेगा ।

Share This Article