आज इन 26 जिलों में झमाझम बरसेगा बादल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के कैमूर जिले में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

 

इस दौरान उत्तर और दक्षिण बिहार के कुछ भाग में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी बिहार की बात करें तो कोसी-सीमांचल में बारिश हो सकती है। दूसरी ओर शाहाबाद के चारों जिला सहित कैमूर जिला समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

मौसम विभाग की ओर से जिन शाहाबाद के चारों जिलों में बारिश की संभावना जतायी गई है, इसमें भोजपुर,बक्सर, रोहतास, कैमूर, आदि जिलों में बारिश की संभावना है। इसके अलावे आसपास के जिलों में भी मौसम असर दिखेगा।

 

 

मंगलवार को मौसम विभाग ने कैमूर और रोहतास के अलावे बक्सर के साथ ही साथ भोजपुर में बारिश की संभावना जारी की है। मंगलवार की सुबह 8 बजे से अगले तीन घंटे तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश, गर्जन और वज्रपात की संभावना है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article