NEWSPR डेस्क। आरा के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आग लगी की घटना हुई है। घटना के बाद पूरे ब्लॉक परिसर में भगदड़ का माहौल कायम हो गया। एकाएक आग ने भयावह रूप ले लिया जिसके बाद आनन-फानन में अग्निशमन सेवा को सूचना दिया गया। जिसके बाद मौके पर अग्निशमन सेवा की दमकल गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाने की जद्दोजहद की और लंबे समय के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि यह आग आरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जिला निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में लगा है। इस गोदाम में किसी तरह की कोई बिजली कनेक्शन नहीं है, जिससे शार्ट सर्किट का संदेह उत्पन्न हो। इस गोदाम में जिले के तमाम मतदाता की सूची एवं जरूरी निर्वाचन से संबंधित दस्तावेज मौजूद थे जो सभी जलकर राख हो गए।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और मौके पर मौजूद अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर आग लगने की सही वजह क्या है।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट